धनतेरस पर बारिश से तर बतर धारणी
चली तेज हवाएं

धारणी/ दि.18- वर्षो बाद वही बेमौसम बरसात का संयोग धारणी शहर और परिसर में आज दिखाई दिया. सुबह से बदली छायी थी. पूर्वान्ह 11 बजे के बाद मेघ जमकर बरसे. तेज हवाएं भी खूब चलने की जानकारी है. तथापि समाचार लिखे जाने तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. धनतेरस के दिन खरीदी का मुहूर्त माना जाता है. ऐसे में यहां मार्केट में सडक किनारे सजी दुकानदारों को अपने स्टॉल आपा धापी में कुछ देर के लिए समेटने पडे. बदली छायी होने से उन्हें सबेरे से ही अंदाज था कि दोपहर में मेघ बरस सकते हैं. महाराष्ट्र से दक्षिण- पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है. ऐसे में आज की बारिश बेमौसम कही जा रही है.





