धारणी-परतवाडा मार्ग जल्द दुरुस्त किया जाए
पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने उठायी मांग

-
लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से की भेंट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – पूर्व जिला पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने धारणी-परतवाडा मार्ग के संदर्भ में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीष जोशी तथा सहायक अभियंता श्रीमती शर्मा से मुलाकात करते हुए इस सडक की खस्ता हालत को लेकर चर्चा की. साथ ही जल्द से जल्द इस सडक को दुरुस्त करने और सडक का काँक्रीटीकरण किये जाने की मांग उठायी. जिस पर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्बारा सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया. ऐसे में जल्द ही इस सडक के दुरुस्तीकरण व काँक्रीटीकरण का काम शुरु किया जाए.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, शहराध्यक्ष निलेश गुहे, जिला महासचिव सागर यादव व वैभव देशमुख आदि उपस्थित थे.





