रातभर ठप रहा धारणी-परतवाडा मार्ग
सडक पर ‘गिन्नी’ का पेड गिरा

* पेड को हटाने के बाद यातायात हुआ सुचारु
धारणी /दि.1 – परसों रात धारणी से परतवाडा की ओर आनेवाले मुख्य मार्ग पर कढाव फाटे के पास गिन्नी का एक विशाल पेड़ गिर जाने से भारी ट्रैफिक जाम लग गया. इस घटना के कारण अमरावती-खंडवा और खंडवा-अमरावती मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया. पेड़ सड़क पर पूरी तरह आड़ा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई गाड़ियाँ हरिसाल नाके के पास फँसी रही. पेड़ के बड़े आकार के कारण दोपहिया वाहन चालक भी रास्ते से नहीं गुजर पाए. पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग ने तत्काल सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के साथ संपर्क साधा और सूचना मिलते ही सार्वजनिक बांधकाम विभाग के सुपरवाइजर कर्मचारी अशोक मालवीय तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे, जिसके बाद कडी मशक्कत करते हुए रास्ते पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने का काम शुरु किया गया और इसके बाद यह मार्ग यातायात के लिए दुबारा खोला जा सका.
वहीं गत रोज सुबह तक रास्ते पर पडे पेड को हटाने का काम जारी रहने तक खंडवा की ओर जाने वाले वाहनों को बोर्ड फाटा से दीदमदा, मांडवा और छोटा कुमकोट होते हुए आगे जाने का मार्ग दिया गया. साथ ही दोपहर बाद धारणी-परतवाडा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया गया.





