धारणी से रंगुबेली बस सेवा नागरिकों की मांग पर शुरू होते ही होने लगा विरोध

निजी वाहन संचालक और नेताओं की अडियल नीति

धारणी/दि.26 – धारणी से रंगुबेली मार्ग पर बस सेवा स्थानीय आदिवासी और सामान्य जनता की मांग पर शुरू कर दी गई है. इस निवेदन में गांव के लोग भी शामिल थे, जिन्हें रोजाना आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
बैरागड़, टांगटांगढाणा, कोबडाढाणा इत्यादि जैसे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी रोजाना पढ़ाई के लिए परेशान थे, वहीं किसान, मजदूर और अन्य नागरिक भी आवागमन में समस्याओं का सामना कर रहे थे. बस सेवा का समय 1:30 बजे दोपहर निर्धारित किया गया है. हालांकि, बस सेवा शुरू होने के बाद कुछ राजनीतिक और कुछ निजी वाहन संचालक इसका विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने राज्य परिवहन मंडल, परतवाडा से अनुरोध किया है कि यह बस सेवा आदिवासी इला़के और दूरदराज के गांवों में बिना रुकावट के जारी रहे, ताकि शिक्षा, रोजगार और दैनिक कामकाज में आसानी बनी रहे.

Back to top button