धारणी के युवक की पुणे में करंट लगने से मौत

रोजगार के लिए गया था महानगर में

धारणी /दि.18 – धारणी तहसील के चित्री गांव निवासी अतुल कैलास मुझाल्दा (21) नामक युवक की पुणे में काम करते समय सोमवार 16 जून को दोपहर में करंट लगने से मृत्यु हो गई. महानगर अथवा अन्य प्रांतों में रोजगार के लिए जाने वाले अनेकों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती है.
सोमवार को दोपहर में पुणे में काम करते समय अतुल मुझाल्दा को बिजली का करंट लगा. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मंगलवार 17 जून को दोपहर में एम्बुलेंस से मृतक को धारणी मार्ग से चित्री गांव लाया गया और गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. मेलघाट से हर वर्ष हजारों आदिवासी युवक और बच्चों सहित पूरा परिवार पुणे, मुंबई, जलगांव, इंदौर, पाचोरा, सातारा, बीड औरंगाबाद जैसे बडे शहर में रोजगार के लिए जाते है. गन्ने व गेहूं की कटाई के लिए बडी संख्या में आदिवासी जाते रहते है. नये स्थानों पर आर्थिक व सामाजिक शोषण की अनेक घटनाएं होती है. हादसे में भी अनेक युवाओं की मौत होती है. मेलघाट में रोजगार का प्रश्न हमेशा बना रहता है. इसके बावजूद शासन अथवा प्रशासन की तरफ से उपाय योजना नहीं की जाती.

Back to top button