राजस्व सेवक संगठना का धरना आंदोलन
शासकीय सेवक का दर्जा देने की मांग

दर्यापुर /दि.13 – वंचित बहुजन अघाडी के जिलाप्रमुख संजय चोरपगार के नेतृत्व में राजस्व सेवक (कोतवाल)को शासकिय सेवा का दर्जा दिए जाने ेकी मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं. 11 सितंबर तक मांगे पुरी नही कि गई. तो 12 सितंबर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी राजस्व सेवक संगठना द्वारा कि गई थी. जिसमें विदर्भ राजस्व सेवक संगठना के तहसील अध्यक्ष अनिल नवलकार, उपाध्यक्ष शिवकुमार भेंडे, सचिव हर्षाद झंवर ने मांगो का निवेदन संजय चोरपगार को सोैंपा था.
राजस्व सेवको की मांग शासन तक पहुंचाने का आश्वसन चोरपगार ने दिया. ग्रामस्तर पर विवाद, ग्रामपंचायात की समस्या का निराकरण, शासन कि योजनाए चलाना. शासकिय आदेश व जानकरी गावं तक पहुंचाना, राजस्व बढाना आदि महत्वपूर्ण काम करने वाले कोतवालो को अब तक भी शासन सेवक का दर्जा नही दिए जाने पर चोरपगार के नेतृत्व में यह आंदोलन शुरू किया गया हैं. जल्द ही जिलास्तर पर भी तीव्र आंदोलन किया जाएगा.





