‘ध्यानमूल गुरूमूर्ति, पूजा मूल गुरूपद’

संत अच्युत महाराज गुरू पूजा उत्सव श्रध्दापूर्ण

* सांस्कृतिक भवन में उमडे अनुयायी
अमरावती / दि. 10– संत श्री अच्युत महाराज गुरू पूजा उत्सव स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आज सबेरे 10 बजे से आयोजित किया गया. जिसमें सैकडों की संख्या में महाराज जी के अनुयायियों ने सहभाग किया. किसी ने प्रसाद लाया तो, किसी ने फूल मालाएं, सदगुरू संत का श्रध्दापूर्वक पूजन कर बडी आस्था से सभी नतमस्तक हो गये थे. भक्तिपूर्ण वातावरण वहां बना. अच्युत महाराज संस्थान के अध्यक्ष और पदाधिकारी विशेष रूप से पहुंचे थे. महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही.
संत अच्युत महाराज जी की पादुका पूजन सबेरे 10 बजे से प्रारंभ किया गया. जिसमें सैकडों भाविक सहभागी हुए. दो घंटे तक कतारबध्द होकर अनुयायियों ने पूजन अर्चन किया. उपरांत संस्थान अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर ने संस्था के उपक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल में आज तक 67000 हृदय शस्त्रक्रिया हो चुकी है. श्री संत महाराज की प्रेरणा से अनेक उपक्रम पूरे मनोयोग से शुरू है. अस्पताल में बायपास, एनजीओ ग्राफी, एनजीओ प्लॉस्टी, पेसमेकर, आधुनिक पध्दति की ‘की होल’, आयवीयूएस, आरओटीए शस्त्रक्रिया कॅथ लैब में सफलता से शुरू है.
उपरांत संत सचिनदेव महाराज ने गुरू पूर्णिमा पर उदबोधन किया. प्रवचन दिया. श्री संत अच्युत महाराज संत्संग मंडल और सभी अनुयायी उपस्थित थे.

 

Back to top button