अमरावती जिले के शिवसैनिको से संवाद
फडणवीस दुर्बल सीएम

* उद्धव ठाकरे का कहना
मुंबई ./दि.2- शिवसेना उबाठा के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अब तक का प्रदेश का सबसे दुर्बल सीएम बताया है. ठाकरे ने कहा कि, मुख्यमंत्री अपने एक मिनिस्टर को भी नहीं हटा सकते. माणिकराव कोकाटे का केवल खाता बदल सके हैं. उद्धव ठाकरे शुक्रवार को अमरावती और बुलढाणा जिले के शिवसैनिको से खास संवाद कर रहे थे. सेना भवन में हुए इस कार्यक्रम में निकाय चुनाव को लेकर दोनों जिलो के शिवसेना उबाठा पदाधिकारियों से उद्धव ठाकरे और पार्टी के अन्य बडे नेताओं ने चर्चा की, मार्गदर्शन किया, चुनावी रणनीति पर बात की.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, सभी लोग पैसे से नहीं खरीदे जा सकते. गद्दार दिखते है, निष्ठावान नहीं. शिवसेना प्रमुख के समय के शिवसैनिक अपने साथ होने का दावा ठाकरे ने किया और कहा कि, अरविंद सावंत भी साथ है. वह केंद्रीय मंत्री बने थे. यह सामान्य लोग है. जिन्हें शिवसेना ने बडा किया. यह सभी अपने साथ होने का दावा कर उद्धव ठाकरे ने कहा कि, जीवन में सबकुछ होता है, किंतु इमानदारी आप नहीं खरीद सकते.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, उनके मुख्यमंत्री रहते अवसर मिलते ही उन्होंने किसानों को बगैर मांगे कर्जमुक्ति दी थी. किसानों को हमें कुछ देना चाहिए, इस भावना से उन्हें कर्जमुक्त करने की बात पूर्व सीएम ने कही.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, आप अमरावती के कार्यकर्ता है. चुनाव में जो कुछ हुआ हुआ, वह आकलन से परे है. ऐसा नतीजा आएगा, सोचा न था. राज्य में लोग उलटे दिमाग के नहीं है. कुछ तो गडबड घोटाला है. अब वह घोटाले बाहर आने का दावा उद्धव ठाकरे ने किया. उन्होंने कहा कि, शिवसेना ने अकोला और बुलढाणा में ट्रैक्टर मोर्चा निकालकर किसान कर्जमाफी की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि, लाडली बहना की आयकर विभाग द्वारा जांच होगी, ऐसा सुनने में आ रहा है. लाडली बहना ने कितने बाप घुसे, यह अब सामने आ रहा है. ठाकरे ने दावा किया कि, सबूतो के साथ भ्रष्टाचार के मामले उजागर करेंगे. फडणवीस ने नीतिगत समिति स्थापन की थी. वह समिति अब कहां है? यह सवाल पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया और कहा कि, धुले के रेस्ट हाऊस में जब्त करोडों की राशि की जांच रुक गई है. बैग लेकर बैठे मंत्रियों की जांच नहीं हो रही है.
उद्धव ठाकरे ने ताना मारा कि, अब रमी और तीन पत्ती का खेल कदाचित ओलंपिक में डीमांड में रहेगा. इसीलिए रमी खेलनेवाले को खेल मंत्री बना दिया गया है. शिवसेना उबाठा के प्रमुख नेता ने कहा कि, इन सभी के चेहरे बेनकाब करने होंगे. इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता है, राज्य में जल्द ही आंदोलन करेंगे. सीएम रहे उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, उन्होंने इतना कमजोर सीएम पहली बार देखा है. राज्य के अनेक मंत्री विवादो में रहने पर भी सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है. सरकार स्वयं दिक्कत में नजर आ रही है. उद्धव ठाकरे ने बातूनी मंत्रियों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा.





