शराब के लिए पैसे नहीं दिए, जानलेवा हमला
म्हसोना की घटना

अमरावती/ दि. 17- परतवाडा थाना अंतर्गत अचलपुर तहसील के ग्राम म्हसोना में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने दूसरे को लोहे की राड से बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. जख्मी विलास बलिराम दहीकर (31) का अस्पताल में उपचार शुरू है.
इस बारे में विलास के पिता बलिराम दहीकर (60) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिकायत में लिखा कि घटना गत 10 जुलाई की दोपहर 4 बजे हुई. उनके घर त्यौहार के लिए तीनों बेटे परिवार सहित आए थे. तब बडे बेटे नामदेव ने विलास पर लोहे के पाइप से सिर पर वार कर गंभीर जख्मी कर दिया. जान लेने की कोशिश की. घटना की शिकायत 16 जुलाई को दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी नामदेव दहीकर को गिरफ्तार किया है.





