नक्सलियों को पैसे देने की धमकी देकर किया ‘डिजिटल अरेस्ट’
यवतमाल में किसान से ऐंठे 97 लाख रुपए

यवतमाल/दि.2 – शहर के सारस्वत चौक परिसर में रहनेवाले किसानों को वॉट्सअॅप कॉल तुमने कैमेरा बैक के चार अकाउंट से नक्सली गतिविधियों को 250 करोड रुपए देने की धमकी दी. आप पर फौजदारी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने के लिए हम आ रहे हैं, ऐसा कहते हुए 61 वर्षीय किसान को डिजिटल अरेस्ट किया. उससे 8 से 26 नवंबर के दौरान 96 लाख 60 हजार रुपए ऐेंठ लिए. पैसे समाप्त होने के बाद जालसाज ने खेत पर कर्ज लेकर भेजने कहा, ऐसा कहते ही अपने साथ जालसाजी होने की बात किसान के ध्यान में आयी. उसने तत्काल 30 नवंबर को अवधूतवाडी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. ठगे गए किसान का नाम गिरीश श्रीधर कलसपुरकर हैं.
कलसपुरकर को 8 नवंबर को 2 नंबरों से वॉट्सअॅप कॉल आया और बताया गया कि संदीप रॉय बोल रहा हूं. आपके नाम से कैनरा बैंक में अकाउंट खोला गया है. पांच राज्यों में तुमारा अकाउंट ओपन हुआ है. तुमने 250 करोड रुपए का ट्रांजेक्शन किया है. यह पैसे तुमने नक्सलियों को दिए है. उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने कलसपुरकर के नाम का एटीएम फोटो भेजकर अरेस्ट करने की धमकी दी. आपके कारण राष्ट्रीय सुरक्षितता भंग हुई है. तुम्हें रात 12 बजे तक गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी धमकी दी गई. पश्चात रॉय ने पैसों की मांग की. वह कह रहा था कि वह कोलाबा पुलिस स्टेशन का अधिकारी बोल रहा है. आप हर दिन प्रत्येक बैंक खाते का आरटीजीएस कर बैंक में जमा सभी पैसे उसे ट्रांसफर कर दें. 8 नवंबर को उसका हर दो घंटे के बाद कलसपुरकर को कॉल चालू था. डर के मारे रावसाहेब पटवर्धन पतपेढी आर्णी रोड यवतमाल से 11 नवंबर को 14 हजार 30 रुपए आरटीजीएस किए. पश्चात 12 नवंबर को आडीबीआई बैंक से 8 लाख 5 हजार, 13 नवंबर को 5 लाख 80 हजार, 14 नवंबर को 37 लाख 45 हजार, 19 नवंबर को ढाई लाख रुपए, 24 नवंबर को 2 लाख 60 हजार रुपए, 26 नवंबर को 26 लाख रुपए ऐसे कुल 96 लाख 69 हजार 730 रुपए आरटीजीएस संदीप रॉय को भेजे. पश्चात रॉय ने खेत पर कर्ज लेकर पैसे भेजते रहने की धमकी दी. पश्चात संदेह होने पर गिरीश कलसपुरकर ने साईबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संदीप रॉय नामक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





