अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने उमडे अमरावती जिले के मान्यवर

अमरावती– दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल जुगलकिशोर जी अग्रवाल को सोमवार को जन्मदिन उपलक्ष्य बधाई देने के लिए शहर और जिले के गणमान्य राजनेता, संस्था पदाधिकारी, व्यापारी नेता, उद्योगपति, संपादक, पत्रकार, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता, महिला पदाधिकारी, विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोग पहुंचे थे. उन्ही क्षणों के यह छायाचित्र.् अनिल अग्रवाल ने सभी के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है.





