वैष्णवी कारिया बनी सीए
गुजराती समाज का नाम किया रोशन

अमरावती/दि.11 – स्थानीय सातुर्णा निवासी तथा मालवीय चौक स्थित हर्षद ऑटोमोबाईल के संचालक दिनेश कारिया की पुत्री वैष्णवी ने सीए परीक्षा में सफलता अर्जित कर परिवार व गुजरात समाज का नाम रोशन किया.
वैष्णवी कारिया के पिता दिनेश हर्षद ऑटोमोबाईल प्रतिष्ठान का संचालन करते है. माता चेतना गृहिणी है. दिनेश कारिया ने बताया कि वैष्णवी ने मात्र एक विषय की कोचिंग पुना से की. बाकी शेष विषय सेल्फ स्टडी किया. वैष्णवी कारिया की सीए बनने की चाह बचपन से ही थी. मेहनत व लगन के भरोसे वैष्णवी कारिया सफलता पर श्री जलाराम सत्संग मंडल अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट ने अभिनंदन किया.





