नाराज एकनाथ शिंदे दिल्ली में अमित शाह से मिले
मुंबई में फडणवीस-अजित पवार की आपात बैठक

मुंबई/दि.20 – महाराष्ट्र की महायुति सरकार में जारी मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को लेकर उपजे विवाद के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के सभी मंत्रियों ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक का बहिष्कार किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात में एकनाथ शिंदे ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. विवाद को शांत करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन दो दिन बाद ही शिंदे के अचानक दिल्ली रवाना होने से राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है.
जानकारी के मुताबिक डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात हुई. बैठकों में स्थानीय चुनावों की रणनीति और महायुति के भीतर की तकरार पर चर्चा हुई. इसके बाद शिंदे के बिहार भी जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि वे वहां एनडीए की चुनावी जीत पर शुभकामनाएं देने जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पहले बिहार चुनाव प्रचार में दो सभाएं की थीं.
डेप्युटी सीएम शिंदे के दिल्ली पहुंचते ही मुंबई में राजनीतिक हलचल तेज हो गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ’वर्षा’ निवास पर बैठक की. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बैठक में शिंदे गुट के बढ़ते असंतोष और उसे दूर करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई. यह भी आकलन किया गया कि यदि नाराजगी और बढ़ी तो संभावित स्थितियों से कैसे निपटा जाए. महायुति में तीनों दलों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, यह स्थिति अब स्पष्ट दिखाई दे रही है.





