नप की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी

संजय चौरपगार आक्रामक

दर्यापुर/दि.30-दर्यापूर नगर पालिका की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर वंचित के जिला अध्यक्ष संजय चौरपगार आक्रामक हुए. विगत कई वर्षों से दर्यापुर नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य ठप है. जबकि नगरपालिका को हर साल करोडों रुपए का टैक्स मिल रहा है. बावजूद इसके नगरपालिका प्रशासन जनता की समस्या की ओर अनदेखी करने का आरोप किया जा रहा है. समय पर टैक्स का भुगतान नहीं करने पर नप प्रशासन द्वारा फौजदारी मामला दर्ज किया जाने की चेतावनी भी जनता को दी जाती है. हालांकि, जनता के भरोसे नगरपालिका का कामकाज चलता है, उसकी अपेक्षा जनता को सुविधाएं नहीं मिलती. इसलिए नप की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के जिला प्रमुख संजय चौरपगार ने उपजिलाधिकारी अनिल भटकर के समक्ष तीव्र नाराजगी व्यक्त की.

Back to top button