सांसद वानखडे व राणा दंपति के बीच फिर छिडी रार
दोनों ओर से जमकर चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर

* सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर साधा जा रहा निशाना
अमरावती/दि.22 – यद्यपि लोकसभा का चुनाव हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद जिले के सांसद बलवंत वानखडे तथा उनके हाथों पराजित पूर्व सांसद नवनीत राणा के बीच तल्खियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही. यही वजह है कि, विगत दिनों युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा की ओर से जिले में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित दहीहांडी स्पर्धा में पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति व विधायक रवि राणा द्वारा जहां एक ओर सांसद बलवंत वानखडे पर जमकर निशाना साधा गया, वहीं इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सांसद बलवंत वानखडे की ओर से भी सोशल मीडिया के जरिए राणा दंपति को करारा जवाब देने का प्रयास किया गया. ऐसे में राणा दंपति व सांसद वानखडे के बीच चल रही रार व तकरार इस समय जिले में जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें कि, युवा स्वाभिमान पार्टी व भाजपा द्वारा धारणी में आयोजित दहीहांडी स्पर्धा में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सांसद बलवंत वानखडे पर निशाना साधते हुए कहा था कि, अमरावती के नए सांसद के चलते लोकसभा में मेलघाट का नाम भी सुनाई नहीं देता. जब वे खुद सांसद थी तो हमेशा ही मेलघाट से संबंधित मुद्दों को बडे जोरशोर से लोकसभा में उठाया करती थी. साथ ही वे हमेशा ही आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र का दौरा भी किया करती थी. जबकि मौजूदा सांसद बलवंत वानखडे कभी भी मेलघाट में दिखाई नहीं देते. इसके अलावा अमरावती शहर सहित जिले के लोगों को आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि, आखिर सांसद बलवंत वानखडे का घर कहां है और वे कहां रहते व मिलते है. इसके साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा के पति व विधायक रवि राणा ने भी सांसद बलवंत वानखडे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की हार नहीं हुई थी, बल्कि अमरावती जिले का विकास हार गया था. साथ ही अब संसद में पहले की तरह अमरावती की समस्याओं को लेकर आवाज भी सुनाई नहीं देती.
राणा दंपति की ओर से कहीं गई इन बातों को लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने भी जबरदस्त तरीके से पलटवार करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को करारा जवाब दिया है. जिसके तहत सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, राणा पति-पत्नी अब तक लोकसभा चुनाव में हुई उनकी हार से उभर नहीं पाए है. साथ ही फेक नैरेटिव फैलाते हुए बेसिर-पैर के आरोप लगा रहे है. सांसद बलवंत वानखडे के मुताबिक जिस समय राणा दंपति द्वारा दहीहांडी स्पर्धा जैसे फिजूल खर्ची वाले आयोजन में शामिल होकर उनके बारे में तथ्यहीन आरोप लगा रहे थे. तब पूरे अमरावती जिले में बारिश की वजह से कोहराम मचा हुआ था और वे खुद तिवसा तहसील क्षेत्र में आपदाग्रस्त किसानों के साथ मुलाकात करते हुए बाढ व बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे. जबकि राणा दंपति का बाढ व बारिश के चलते हुए नुकसान से कोई लेना-देना नहीं था. इसी तरह विगत 15 दिनों से फिनले मील के कर्मचारियों का आंदोलन चल रहा है, जहां पर राणा दंपति एक बार भी नहीं गए. लेकिन उन्होंने फिनले मील के कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं जानी और उनके आंदोलन का समर्थन भी किया. इन सबके साथ ही सांसद बलवंत वानखडे ने यह भी कहा कि, राणा दंपति ने लोकसभा में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की वीडियो क्लिप देखनी चाहिए, ताकि राणा दंपति को पता चले कि, लोकसभा में मेलघाट सहित अमरावती शहर व जिले की समस्याओं को लेकर किस तरह से आवाज उठाई जा रही है. इसके अलावा सांसद वानखडे ने यह कहते हुए भी तंज कसा कि, अगर राणा दंपति को वाकई यह पता नहीं रहता कि, सांसद वानखडे इन दिनों क्या कर रहे है, तो वे राणा दंपति को अपने रोजाना के कार्यक्रमों की पत्रिका भेज दिया करेंगे, ताकि राणा दंपति को पता रहे कि, आखिर सांसद वानखडे कहां है और क्या कर रहे है.
* सांसद वानखडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सवाल दर सवाल दिया जवाब
खास बात यह भी रही कि, सांसद बलवंत वानखडे ने राणा दंपति को जवाब देने के लिए एक बेहद शानदार तरीका आजमाया है. जिसके तहत उन्होंने पूर्व सांसद नवनीत राणा की ओर से लगाए गए आरोपों की वीडियो क्लिप के साथ अपने कामों की वीडियो क्लिप को जोडकर सवाल दर सवाल जवाब दिए है. विगत 20 अगस्त को धारणी में आयोजित दहीहांडी में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि, अमरावती के नए सांसद के चलते लोकसभा में मेलघाट का नाम भी सुनाई नहीं दे रहा. इस वीडियो के साथ सांसद बलवंत वानखडे द्वारा मेलघाट में हो रही माता व बालमृत्यु को लेकर लोकसभा में पूछे गए अपने सवालों की वीडियो क्लिप को जोडा गया है. साथ ही चिखलदरा तहसील अंतर्गत जारीदा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र के जरिए मेलघाट के 50 गांवों को रोशन किए जाने की जानकारी भी इस वीडियो क्लिप में दी गई है.
इसके बाद अगली क्लिप में पूर्व सांसद नवनीत राणा लोगों से यह पूछती दिखाई दे रही है कि, क्या आपने कभी अपने सांसद को मेलघाट में देखा है. जिसके जवाब में इस वीडियो के जरिए सांसद बलवंत वानखडे को मेलघाट में लोगों से मिलते हुए और उनके साथ जलकिल्लत पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा तीसरी क्लिप में पूर्व सांसद नवनीत राणा लोगों से यह पूछती दिखाई दे रही है कि, क्या किसी को सांसद वानखडे के घर अथवा कार्यालय का पता मालूम है. जिसके जवाब के तौर पर उसीी वीडियो में सांसद बलवंत वानखडे के मालटेकडी के पास कांग्रेस भवन स्थित जनसंपर्क कार्यालय को बैनर सहित दिखाया गया है. साथ ही साथ दर्यापुर के बनोसा सहित अमरावती शहर में स्थित घर को भी दिखाया गया है. ऐसे में यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.





