बारात में नाचते समय विवाद, मारपीट में युवक की मौत
चिखलदरा के निकट नागापुर गांव की घटना, आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.1 – चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नागापुर गांव में दो दिन पहले बारात में नाचते समय धक्का लग जाने की वजह से 2 युवकों के बीच विवाद हुआ. जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक पर लाठी व हंसीए से वार किया. जिसमें गंभीर रुप से घायल हुए तुषार नागले (18, येणी पांढरी, तह. अचलपुर) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने सावन सावरकर (19, नागापुर, तह. चिखलदरा) को अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही ह





