वलगांव कोविड सेंटर के मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित
नितीन गडकरी के जन्मदिन निमित्त विविध उपक्रम

-
स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम
वलगांव/प्रतिनिधि दि.२९ – स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा केंद्रीय भूजल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन निमित्त विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें वलगांव के कोविड सेंटर के मरीजों को पौष्टिक आहार एवं वृध्दाश्रम के वृध्दों को फलों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने, जि.प. सदस्य भारती गेडाम, पंस सदस्य विरेन्द्र लंगडे, भाजपा नेता रविराज देशमुख,सुभाष श्रीखंडे,वलगांव के भाजपा कार्यकर्ता,मनोज खवड,मोहन मस्के,रामकृष्ण वाडेकर,नरेश गेडाम,भुषण लंगडे,प्रफुल्ल लंगडे,राहुल गेडाम,बोरसे, कोविड सेंटर के डॉ. धीरज सिरसकर, डॉ. पाटील,स्नेहल डोंगरे आदि उपस्थित थे.





