डफरीन हॉस्पिटल के मरीजों में फलों का वितरण

राकांपा का उपक्रम

अमरावती/दि.11 – 10 जून को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना को 22 वर्ष पूर्ण हुए है. इस निमित्त राकांपा अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अमरावती शहर कार्यकारिणी के सदस्य तथा अध्यक्ष वहीद खान के नेतृत्व में डफरीन अस्पातल में पार्टी की 22वीं वर्षगांठ मनाते हुए मरीजों और उनके साथ आयी सभी महिलाओं को फल व बिस्किट का वितरण किया गया. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार को पार्टी को 22 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बधाईयां दी गई.
इस कार्यक्रम में अस्पताल की वैद्यकीय अधिकारी वाठोडकर मैडम, तलद खान मैडम, गहरवार मैडम की विशेष उपस्थिति थी. इस वक्त राकां अल्पसंख्य विभाग के अध्यक्ष वहीद खान और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के हाथों मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण किया गया. महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटील व महाराष्ट्र उपाध्यक्ष संजय खोडके के मार्गदर्शन में यह उपक्रम चलाया गया. इस समय पार्टी के शहराध्यक्ष वहीद खान, शहर संगठक अ.शफिक, वार्ड अध्यक्ष नाजीम शेख, वार्ड अध्यक्ष साजन कुरैशी, वार्ड अध्यक्ष शोएब खान, वार्ड अध्यक्ष समीर खान, जहीर बेग, आसीफ खुर्ची, गोलू शेख, जुबेर अहमद समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button