आत्महत्या करनेवाले किसान परिवारों को अनुदान का वितरण

कृषि विभाग और युवा स्वाभिमानी पार्टी की पहल

अंजनगांव बारी/ दि. 26 – विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में तहसील युवा स्वाभिमान पार्टी और कृषि विभाग की पहल पर आत्महत्या करनेवाले परिवारों को सानुग्रह अनुदान राशि और बीज कीट का वितरण किया गया.
युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शन सुनील राणा और युवा स्वाभिमान पार्टी अमरावती तहसील अध्यक्ष अजय घुले के हस्ते चंचला साहेबराव चव्हाण (पोहरा) और सुनील वामन चव्हाण (बोडणा) इन किसान परिवारों को सानुग्रह अनुदान व बीज कीट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पोहरा बंदी के ग्रामीणों के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष उमेश डकरे, पूर्व जिप सदस्य दिनेश टेकाम, ओंकार मोहोड, जगदीश अंबाडकर, विठ्ठल पवार, धारूसिंह चव्हाण, अलसिंह चव्हाण, मधु चव्हाण, राजू पवार, पोहरा के उपसरपंच हारून भाई, नईम भाई, मनोज भालकर, दीपक पवार, अशोक पवार, गणेश जाधव, सरपंच शेवाती मुंडावने उपस्थित थे.

Back to top button