राशन दुकान में गेहूं की बजाए ज्वारी का वितरण
लाभार्थियों की जानकारी, तहसील आपूर्ति अधिकारी का इंकार

पथ्रोट/ दि. 2– जिला परिषद अंतर्गत आनेवाले गांव में राशन दुकानों से गेहूं की बजाए ज्वारी का वितरण किए जाने का आरोप कुछ दिन पूर्व एक दिव्यांग लाभार्थी ने किया था. अचलपुर तहसील आपूर्ति अधिकारी ने इससे इंकार किया है और स्पष्ट किया कि 4-5 माह से ज्वारी का वितरण ही नहीं है. फिर भी परिसर के राशन दुकानदार ज्वारी का वितरण मानसून निमित्त वितरित होनेवाले तीन माह के अनाज में दे रहे हैं, ऐसा लाभार्थी ने कहा.
कुछ दुकानों में गेहूं और चावल का वितरण हो रहा है. जबकि गांव की एक दुकान से ज्वारी का वितरण होने की जानकारी एक ग्राहक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर भी मानसून और बाढ आदि प्रतिकुल परिस्थिति के कारण राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों को अनाज उठाने और वितरण करने में आनेवाली दुविधा को ध्यान में रखते हुए एनएसएफए अंतर्गत लाभार्थियों को शासकीय अनाज का समय पर वितरण करने के लिए तीन माह अथवा अगस्त तक अनाज जून में ही देने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है.
* जून में तीन माह का अनाज
अतिवृष्टि, बाढ जैसी आपदा के समय राशन की आपूर्ति में दुविधा निर्माण न होने के लिए शासन ने तीन माह का अनाज जून माह में ही देने का निर्णय लिया था. इसके मुताबिक राशन दुकानों में आपूर्ति भी शुरू की गई है. जिस परिवार को एक माह का जितना राशन मिलता था. उससे तिगुना राशन इस माह में वितरित हो रहा है.
* ज्वारी वितरण करने का सवाल ही नहीं उठता. इन तीन माह में गेहूं और चावल का वितरण होना चाहिए. ज्वारी हमने मंजूर नहीं की.
राहुल केदारे,
तहसील आपूर्ति अधिकारी, अचलपुर





