आषाढी एकादशी पर साबुदाना खिचडी का वितरण,
सैकडों मरिज व उनके परिजनो ने लिया लाभ

* पूज्य उदासी समाधा आश्रम का पीडीएमएमसी मेे आयोजन
अमरावती/दि.7 -स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अॅण्ड हॉस्पीटल परिसर में पूज्य उदासी समाधा आश्रम व महाराज रूपभजन चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के सयुक्त तत्वाधान में रविवार को आषाढी एकादशी के पर्व पर साबुदाना खिचडी का वितरण किया ्रगया जिसका सैंकडो मरीज व उनके परिजनो ने लाभ लिया डॉ.
पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल परिसर के मुख्य प्रवेशद्वार पर स्थित जैन संस्कार सुवा मंच द्वारा निर्मीत प्याउ के समिप कल रविवार दोपहर 12 बजे से आषाढी एकादशी के पावन पर्व पर जो भाविक उपवास रखते है. उनके लिए साबुदाना खिचडी वितरण कार्यक्रम का आायोजन किया गया था. जिसका 500से 600 मरिज व उनके परिजनो ने लाभ लिया.
पूज्य समाधा आश्रम तथा महाराज रूपभजन चैरिटेबल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में केवल धार्मिक ही नही बल्कि सामाजिक कार्य के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विविध सामााजिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जाता है. यह सेवा भोजन प्रसादी का वितरण पिछले दो वर्षो से लगातार किया जा रहा है जिसमे हनी सावलानी, केशव सावलानी, यश नवलानी, देवांश नवलानी, जितू असनानी, अविनाश बत्रा, अनिल गिल्डा, हनी केशवानी, मनोज शादी, बंटी बुधलानी, सुमित लालवानी, नितिल मुलचंदानी, आदेश गेही, रूप दादलानी, रौनक दादलानी, सनी मुलचंदानी, बंटी सेवानी, कपिल मुलचंदानी, आदि सेवाधारी निरंती सेवा दे रहे है.





