शिवभक्तों को साबूदाना खिचडी का वितरण

श्री भूतेश्वर महादेव में मंदिर परिसर में सेवा कार्य

धारणी/दि.14-यहां का श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. श्रावण महीने में विगत 11 वर्षों से साबूदाना खिचडी का वितरण किया जाता है. इस वर्ष भी मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. आज सावन महीने के पहले सोमवार को किशोर राठोड की ओर से 21 किलो साबूदाना खिचडी बांटी गई. मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भीड थी. सुबह में आरती, हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, नेहरूनगर मित्र मंडल धारणी ने सहयोग किया.

Back to top button