श्री हव्याप्र मंडल में जिला बास्केटबॉल टीम चयन प्रक्रिया 26 सेे

पुणे में राज्य बास्केटबॉल जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन

अमरावती/दि.24 -जिला बास्केटबॉल लडके/लडकिया टीम चयन परीक्षा प्रक्रिया श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में 26 और 27 जुलाई को दोपहर 4 बजे आयोजित की जा रही है. पुणे जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य बास्केटबॉल संघ जूनियर (18 वर्ष से कम) प्रतियोगिता 9 से 14 अगस्त तक छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बालेवाड़ी, पुणे में आयोजित की गई है. उस प्रतियोगिता के लिए अमरावती जिला बालक एवं बालिका टीम भेजी जा रही है. इस टीम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि 01.01.2007 होनी चाहिए.
उक्त टीम के चयन हेतु इच्छुक खिलाड़ियों से अनुरोध है किया गया है कि, वे 26 तारीख को शाम 4 बजे श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती में आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हों. खिलाड़ियों का चयन श्री हव्याप्र मंडल की सचिव एवं अमरावती जिला बास्केटबॉल संघ की अध्यक्ष डॉ. माधुरी चेंडके की उपस्थिति में किया जाएगा. चयन समिति में उपाध्यक्ष नितिन पोटे, सचिव डॉ. मधुकर बुरनासे, डॉ. धनंजय विटालकर शामिल होंगे. अमरावती जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. मधुकर बुरनासे ने बताया कि इस आवासीय परीक्षा से चयनित टीम का प्रशिक्षण शिविर श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के बास्केटबॉल कोर्ट में 1 अगस्त से 7 अगस्त आयोजित किया जाएगा.

Back to top button