जिलाधीश ने स्वीकारा रोटरी क्लब अंबिका का मानद सदस्यत्व

अमरावती 26– नए जिलाधीश सौरभ कटियार ने रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की मानद सदस्यता स्वीकार की है. अध्यक्ष डॉ. मोनाली ढोले के नेतृत्व में पदाधिकारी अमोल चवने, संचालक डॉ. लोभस घडेकर, डॉ. अंकुश मानकर उपस्थित थे.





