जिला परिषद चुनाव 7 फरवरी कोे!
कल हो सकती है घोषणा

* कल ही दी जाएगी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
* मानव संसाधन अपर्याप्त रहने से 31 जनवरी की डेडलाइन का नहीं हो पा रहा पालन
अमरावती/मुंबई/दि.6-राज्य भर में 29 महापालिकाओं में चुनावी सरगर्मियां शुरु हैं, वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की तैयारियां भी राज्य आयोग ने शुरू कर दी है. कल बुधवार 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे की संपूर्ण आयोग की बैठक में चर्चा कर दो निर्णय होने वाले हैं. पहला सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया जाएगा. दूसरा अधिकांश मिनी मंत्रालय के चुनाव कार्यक्रम तय कर घोषणा हो जाएगी. बतादें कि, जिला परिषद चुनाव की सर्कल निहाय वोटिंग लिस्ट भी महीनों से तैयार हो रखी है. मानव संसाधन अपर्याप्त रहने से 31 जनवरी की डेडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा.
उम्मीदवारों के आवेदन, जांच-पडताल और चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार अब पूरे जोर-शोर से चल रहा है और प्रचार के लिए केवल 7 दिन शेष हैं. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतदान संभव होगा. अब केवल दो चरण शेष हैं, यानी मतगणना और मतगणना. इसलिए, राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में 32 जिला परिषदें और 336 पंचायत समितियां हैं, जिनमें से 17 जिला परिषदों और 88 समितियों में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण की निर्धारित सीमा पार हो चुकी है. इसलिए, राज्य चुनाव स्थानीय स्वराज निकायों के लिए निर्धारित सीमा के भीतर आरक्षण के साथ आयोजित करने का नियोजन है. चुनाव आयोग ने इसकी शुरुआत कर दी है. फिलहाल करीब 29 जिलों में पूरी व्यवस्था महापालिका चुनावों में लगी हुई है. साथ ही, कुछ महापालिकाओं में निर्माण होने वाली तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसीलिए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव महापालिका चुनावों के बाद होंगे, चुनाव आयोग के सूत्रों ने स्पष्ट किया. सूत्रों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि ये चुनाव 31 जनवरी से पहले कराए जाएं, इसलिए इनकी घोषणा भी जल्द से जल्द की जाएगी.





