जिले के पालकमंत्री बावनकुले कल जिले के दौरे पर

अमरावती/दि.2 – राज्य के राजस्व मंत्री व जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले रविवार 3 अगस्त को जिले के दौरे पर है. दौरे के मुताबिक 3 अगस्त को दोपहर 4 बजे मोर्शी में विविध शासकीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसमें शासकीय मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय का भूमिपूजन समारोह, शासकीय मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के प्रक्षेत्र इमारत का लोकार्पण तथा ऑनलाईन प्रनाली से सांसद डॉ. अनिल बोंडे की स्थानीय विकास निधि से 5व गांव में शिवाजी महाराज उद्यान का भूमिपूजन, ‘एक पेड मां के नाम’ और ‘हरित महाराष्ट्र समृध्द महाराष्ट्र’ अभियान के तहत 501 पौधारोपण और दिव्यांगों को बाईक वितरण तथा विविध शासकीय विभाग का लोकार्पण व भूमिपूजन का समावेश है. शाम 6 बजे अमरावती के मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा की तरफ से आयोजित राज्यस्तरीय होनहार विद्यार्थी व जरूरतमंद महिलाओं को शिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. शाम 7 बजे अमरावती जिला कोषागार कार्यालय के नए सभागृह के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पश्चात शाम 7.30 बजे अमरावती से नागपुर की तरफ रवाना होगे.





