जिला स्तरीय बुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता संपन्न

अमरावती/दि.9 – अमरावती जिला बुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय बुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन विगत 7 सितंबर को सातूर्णा परिसर स्थित गुरुकुल व्यायाम शाला में किया गया. इस प्रतियोगिता में अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
इस आयोजन के तहत विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजयी खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्यस्तरीय बुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आगामी 28 सितंबर को हडपसर (पुणे) में आयोजित की जाएगी, जिसमें अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व किया जाएगा.
प्रतियोगिता का उद्घाटन और पुरस्कार वितरण गुरुकुल बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष तुषार भारतीय के करकमलों द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन अमरावती जिला बुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सेनसेई उमेश मोवले ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सागर मेश्राम, विशाल चव्हाण, आशिष वाघमारे, शुभम गुहे, आदेश इंगले, पिंकी प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस प्रतियोगिता के माध्यम से बुडो मार्शल आर्ट खेल को बढ़ावा मिला और युवाओं में इस खेल के प्रति नई ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआ. आने वाले दिनों में ऐसे आयोजन और व्यापक रूप से किए जाने की उम्मीद की जा रही है.





