जिला स्तरीय रोटेटिंग कप वकृत्व स्पर्धा 8 को

समाजशास्त्री स्वर्गीय डॉ. एम.आर. देशमुख की स्मृति में आयोजन

अमरावती/दि.5 – वकृत्व विद्यार्थियों के समग्र विकास और व्यक्तित्व विकास के लिए एक कला है. इसी कला को विकसित करने के उद्देश्य से, समाजशास्त्री स्व. डॉ. एम.आर. देशमुख की स्मृति में जिला स्तरीय रोटेटिंग कप वकृत्व प्रतियोगिता-2025 का आयोजन शनिवार 8 नवंबर को चांदूर बाजार तहसील के कारंजा बहिरम अंतर्गत बोदड़ में एजुकेशन सोसाइटी बेलोरा द्वारा किया गया है.
इस प्रतियोगिता के विषय ‘विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेलों की उपयोगिता, मैं किसान हूं, मोबाइल हटाओ बचपन बचाओ, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण और चुनौतियां’ है. यह प्रतियोगिता कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है और प्रतियोगी मराठी, हिंदी, अंग्रेजी में से किसी भी भाषा का उपयोग कर सकते हैं. प्रत्येक प्रतियोगी को प्रतियोगिता के लिए पांच मिनट का समय दिया जाएगा. प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय निर्णायकों द्वारा किया जाएगा, विद्यालय किसी भी संख्या में प्रतियोगी भेजने के लिए बाध्य नहीं होगा. विजेताओं को एक ट्रॉफी दी जाएगी यह निर्धारित किया गया है कि विजेता विद्यालय द्वारा प्राप्त ट्रॉफी को अच्छी स्थिति में वापस किया जाना चाहिए.
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार तीन हजार रुपये और एक ट्रॉफी, एक ट्रॉफी, दो हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार और एक ट्रॉफी, एक हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार और एक ट्रॉफी तथा 500 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार और एक ट्रॉफी होगी. भाग लेने वाले छात्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोजकों ने जी.एन. धोटे एमडी. 7666979007, जी.के. कोल्हे एमडी. 9923910109 पर संपर्क करने की अपील की है.

Back to top button