14 कोे जिलास्तरीय शालेय विद्यार्थी यातायातदार सम्मेलन

सीपी अरविंद चावरिया व राणा दंपति रहेंगी उपस्थित

अमरावती/दि.12 – जिलास्तरीय भव्य शालेय विद्यार्थी यातायातदार सम्मेलन का आयोजन 14 सितंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय पंचवटी चौक स्थित मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में किया गया है. इस कार्यक्रम मेें प्रमुख अतिथि के तौर पर बडनेरा के विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में मार्गदर्शक के तौर पर उर्मिला पवार (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती सचिव जिला प्रमुख बस परिवहन सचिव समिति) उपस्थित रहेंगी साथ ही हरीष बेकावडे (समाजसेवक, पेन रायगड), पांडुरंग हुसणे (अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी यातायात महासंघ, पनवेल) की विशेष उपस्थिति होगी. यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा. पहला सत्र सुबह 11 बजे सभी मान्यवरों के साथ होगा दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे सभी जिलों के यातायातदार के साथ होगा. कार्यक्रम के तुरंत बाद स्वरूचि भोज का आयोजन किया है. यह जानकारी अमरावती जिला शालेय विद्यार्थी यातायातदार की ओर से दी गई हैं.

Back to top button