जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दी बाल सुधारगृह को भेंट

पद्मश्री डॉ. शंकरबाबा पापलकर से की चर्चा

* बाल सुधारगृह को ‘वझ्झर मॉडल’ घोषित करने का दिया आश्वासन
अमरावती /दि.10– जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने बुधवार को अचलपुर तहसील के वझ्झर फाटा स्थित स्व अंबादास पंत वेैद्य मानसिक एवं मूक-बधिर बाल सुधारगृह को सदिच्छा भेंट दी. इस दौरान उन्होंने संस्था अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. शंकरबाबा पापलकर के साथ एक घंटे तक बाल सुधारगृह को लेकर विस्तार से चर्चा कर बाल सुधारगृह को ‘वझ्झर मॉडल’ घोषित किए जाने का आश्वासन दिया और संपूर्ण बाल सुधारगृह का निरिक्षण करने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं मूक-बधिर बच्चो के साथ बातचीत की
जिलाधिकारी येरेकर ने बाल सुधारगृह परिसर में लगाए गए वृक्षो का भी निरक्षण किया और संस्था अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. शंकरबाबा पापलकर के साथ विविध मुद्दो पर चर्चा की चर्चा के दौरान बाल सुधारगृह से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत करने का उनसे अनुरोध संस्था अध्यक्ष पापलकर ने किया जिसमें बाल सुधारगृह को ‘वझ्झर मॉडल’ घाषित करने, छात्रों का मानदेय बढाकर 5000 रूपए करने, छात्रों को आजीवन बाल गृह मे रहने की अनुमति देने और संभागिय स्तर पर ‘वझ्झर मॉडल’ जैसे विषय का समावेश था जिलाधिकारी ने सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया की वे इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को शिघ्र ही भेंजेगे इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम. पुंड, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंधले उपस्थित थें.
चांदूर बाजार तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी येरेकर ने बुधवार को चांदूर बाजार तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों की समीक्षा की उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा क्रियान्वित विविध योजनाओं की समीक्षा की और सुझाव दिए इसके साथ ही उन्होंने टोंगलापुर स्थित नर्सरी का भी दौरा किया इस अवसर पर विवेक जाधव, अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव, प्रभारी तहसीलदार तिवारी, नायब तहसीलदार सोनारकर , तहसील कृषि अधिकारी फल्गुनी नानिर, गुट विकास अधिकरी निलेश वानखडे उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में घरकुल के लाभार्थीयों को रेत वितरण, प्राकृतिक आपदाओं, आपले सरकार और पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों, किसान आत्महत्याओं, संजय गांधी निराधार योजना और श्रावण बाल योजना, एग्रीस्टेक के लिए आधार प्रमाणीकरण पर विस्तार से चर्चा कि गई इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम राजस्व अधिकारीयों को सम्मानित किया गया इसके बाद जिलाधिकारी येरेकर ने टोंगलापुर में मनरेगा के तहत स्थापित समाजिक वानिकी नर्सरी का दौरा किया उन्होने वहां मजूद पौधो के बारे में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की और पौधे वितरीत करते समय उन्होंने समाजिक वानिकी विभाग कों पौधो पर उनके नाम और उनके उपयोग के साथ पट्टिका लगाने के निर्देश दिए
कोल्ड स्टोरेज का निरिक्षण
जिलाधिकारी येरेकर ने अचलपुर में कृषि उपज मंडी में फल, सब्जियों और अन्य कृषि उपज की सुरक्षा हेतु स्थापित कोल्ड स्टोरेज का निरिक्षण किया इस अवसर पर तहसीलदार संजय गरकल, कृषि उपज मंडी के सचिव, लोक निर्माण (विद्युत) विभाग केे कार्यकारी अभियंता रोहन पाटिल उपस्थित थे. कोल्ड स्टोरेज की भंडारण क्षमता दस मेट्रिक टन है. इसमें फलो सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की क्षमता है. साथ ही आवश्यक सापेक्ष आद्रता भी बनाए रखी जाती है. कोल्ड स्टोरेज के भीतर एक वाष्पक इकाई है. और बाहर एक संघनित्र इकाई वाला एक ‘विभाजित’ प्रकार का सिस्टम लगाया गया है. यह कोल्ड स्टोर दस किलोवाट की क्षमता का है. और सौर उर्जा से चलता है. इसमें द्बिमुखी सौर पैनल लगे हेै जो कम रोशनी में भी बिजली पैदा करते है. कोल्ड स्टोर अत्याधुनिक सेंसरो से सुसज्जित है. ये सेंसर फलो और सब्जियों से निकलने वाली अनावश्यक और हानिकारक गैसो का पता लगाकर उन्हें कोल्ड स्टोर से बाहर निकाल देते है. जिससे फलों, सब्जियों को लंबे समय तक संग्रहित किया जा सकता है. इससे क्षेत्र के किसानो हेतु आधुनिक सुविधा उपलब्ध हुई है.

Back to top button