गुरूद्बारा के प्रचार वाहन को जिलाधीश ने दिखाई हरी झंडी

बोले सो निहाल का जयघोष

* गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा का आयोजन
* जिप सीईओ सहित मान्यवरों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 27 – गुरूद्बारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधक सेवक कमेटी द्बारा आयोजित प्रचार वाहन को आज जिलाधीश आशीष येरेकर ने जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा और मान्यवरों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस समय जो बोले सो निहाल का जयघोष किया गया. इस समय अध्यक्ष अमरजोतसिंग जग्गी, डॉ. निक्कू खालसा, रवीन्द्रसिंग सलूजा, पाली अरोरा, राजेंद्र सिंग छाबडा, दिनेश सचदेवा, सुमित सिंघ, रतनदीप सिंघ बग्गा, नरेंद्रपाल सिंग ओबेरॉय, अमरजीतसिंग जुनेजा, अजिंदर सिंग मोगा, प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, एड. वासुदेव नवलानी, हरभजनसिंग सलूजा, विक्की अरोरा, सतबीरसिंग अरोरा, पूज्य पंचायत, बंजारा समाज तथा वरूड से प्रतिनिधि उपस्थित थे.
समागम की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात एवं प्रचार यात्रा से संबंधित आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक भी हुई. बैठक पश्चात जिलाधिकारी ने प्रचार यात्रा गाडी को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समागम को सफल, भव्य रूप से संपन्न किया. गुरूद्बारा कमेटी, प्रशासन तथा विभिन्न समाजों द्बारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं.

Back to top button