स्वास्थ्य सेवा में जिला महिला अस्पताल राज्य में अव्वल
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर में जारी की थी रैंकिंग

अमरावती/दि.12 -राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने महिला अस्पताल स्तर के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य निर्देशांक के अनुसार अक्टूबर माह में रैंकिंग जारी की है. इसमें अमरावती जिला महिला अस्पताल डफरीन राज्य में पहले स्थान पर आया है. अस्पताल में विविध विभागों के एकत्रित 124 अंकों में से 89 अंक प्राप्त किए है. महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के प्रत्येक जिले के महिला अस्पतालों की कार्यप्रणाली का दर्जा बढाने के लिए जून 2024 से शुरुआत की है. महिला अस्पतालों को मिलने वाली सेवाओं का प्रत्यक्ष परिणाम जिलों को आंकलन हो, तथा सेवाओं में निरंतर सुधार होने के उद्देश्य से राज्य में सभी महिला अस्पतालों के विविध निर्देशांक पर आधारित मूल्यांकन किया जाता है.
इसमें इन मूल्यांकन में कुल 10 विभागों का समावेश था. अस्पतालीन सेवा, मरीज सेवा, बुनियादी सुविधा, गुणवत्ता, ई-औषधि, परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य और जांच इन विभागों के एकत्रित 124 अंकों के आधार पर रैंकिंग तय किया जाता है. इसके तहत अक्टूबर माह का रैंकिंग सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिसंबर को जारी किया. इसमें डफरीन अस्पताल ने 124 में से सर्वाधिक 89 अंक प्राप्त करते हुए राज्य में उत्तम अस्पतालों की श्रेणी में अपना अव्वल स्थान निश्चित किया है. यहां की मरीज सेवा ने उच्च श्रेणी हासिल की है.
* स्वास्थ्य सुविधांओं में सुधार
जिला महिला अस्पताल नई इमारत में स्थलांतरित होने के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अरुण सालुंखे के मार्गदर्शन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है, जिसका लाभा हजारों मरीजों को हो रहा है. अस्पताल में नि:शुल्क उपचार किया जाता है.
सभी प्रयासों से मिली सफलता
अस्पताल में सभी सुविधाओं में सुधार करने का निरंतर प्रयास शुरु है. अस्तपाल के डॉक्टर, अधिसेविकाएं, सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, स्वच्छता कर्मचारी और अन्य कार्यकर्ताओं की एकजुट प्रयासों के कारण अक्टूबर माह में अस्पताल प्रथम स्थान पर आया है.
-डॉ. विनोद पवार, वैद्यकीय अधीक्षक





