प्रभाग 3 नवसारी का बुरा हाल, सैनिटेशन को प्राथमिकता
नई नगर सेविका लुबना तनवीर मुन्ना नवाब का कहना

* डम्पिंग यार्ड भी हटाना है, शिक्षा की सुविधा करना है बेहतर
* कई एरिया बुनियादी सुविधाओं की भी मोहताज
अमरावती/दि.27-प्रभाग 3 नवसारी की तीसरी बार नगर सेविका निर्वाचित हुई उच्च शिक्षित लुबना तनवीर मुन्ना नवाब ने दो टूक कहा कि, 9 वर्षों में प्रभाग का बुरा हाल हो रखा है. यहां सरेआम डम्पिंग यार्ड बना दिया गया. उसका ऐसा बुरा हाल है कि, वहां से गुजरना मुश्किल है. नाक पर रुमाल रखकर जाना पड रहा है, इसलिए सर्वप्रथम साफसफाई के काम को वरियता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि, नालियां तो चोकअप पडी है ही, कई एरिया मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. नगर सेविका लुबना तनवीर ने धाराप्रवाह एरिया के नाम गिना दिए. नवसारी, न्यू हनुमान नगर, वाहेद कॉलनी, जाहेद कॉलनी, सुफियान नंबर 1, सुफियान नंबर 2, मोमीन पार्क, अराफात कॉलनी आदि कई भागों में मूलभूत सुविधाएं जुटाने पर जो रहेगा. अमरावती मंडल से खास चर्चा करते हुए लुबना तनवीर ने बताया कि, शिक्षा और विकास की अन्य परियोजनाओं पर काम होगा ही.
उन्होंने बताया कि, प्रभाग के लोगों ने ही उन्हें इस बार चुनाव लडने प्रेरित किया. अन्यथा उन्होंने फिलहाल राजनीति से परे रहने का ही मन बना लिया था. लुबना तनवीर ने बताया कि, नगरसेवक के रुप में कार्य करना सचमुच चुनौतीपूर्ण है. किंतु यही सेवा का भी सर्वश्रेष्ठ जरिया कह सकते है. इसलिए उन्होंने जन दबाव में चुनाव लडा और जनसमर्थन से ही वे विजयी हुई है. अब जिम्मेदारी आ गई है, उसे इमानदारी से निभाना है.
लुबना तनवीर ने बताया कि, उनके प्रभाग की 35 हजार से अधिक आबादी के प्रति वे जवाबदेह बनी है. इसलिए कई भागों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को दूर करने निश्चित ही प्रयत्नशील रहेगी. मैदानों और गार्डन विकसित करने के साथ शिक्षा की सुविधाएं देने पर भी उनका जोर रहेगा. अपने दो टर्म के कार्यकाल में उन्होंने पैराडाइज कॉलोनी सहित अनेक भागों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ काफी कुछ विकास कार्य किए थे.
परिवार की बात करें तो लुबना तनवीर और मुन्ना नवाब को इकलौती बेटी दीबा आफरीन और दो बेटे है. दीबा कॉलेज टॉपर रहने के साथ एमएनसी की जॉब ठुकराकर निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करती है. स्वयं लुबना तनवीर गोल्डन किड्स शाला में पढा चुकी है. उनकी माताजी बदरुन्निसा खान भी एलएलबी तक शिक्षित है. अचलपुर के नवाब परिवार की विरासत नगरसेविका, उच्च शिक्षित लुबना तनवीर मुन्ना नवाब निभा रही है.





