परसों घोषित होगी प्रभाग रचना

आज मुंबई ठप होने से मामला एक दिन के लिए आगे टला

* मनपा के कई अधिकारी मुंबई में ही लटके, नोटिफिकेशन आएगा कल
अमरावती/दि.2 – अमरावती महानगर पालिका के चुनाव विगत साढे 3 वर्षों से अधर में लटके हुए है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरु की गई निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की ओर सभी इच्छुकों की निगाहें लगी हुई है. वहीं मनपा की प्रभाग रचना को अंतिम करने हेतु दी गई समयावधि भी अब समाप्त हो गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, आज या कल मनपा की प्रभाग रचना घोषित होगी. परंतु इस समय मुंबई में चल रहे मराठा आरक्षण के चलते पूरी मुंबई ठप रहने की वजह से मनपा के कई अधिकारी मुंबई में ही अटके हुए है. जिसके चलते मामला एक दिन के लिए आगे लटक गया है और अब परसों गुरुवार 4 सितंबर को अमरावती मनपा की प्रभाग रचना घोषित होने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि, विगत माह गुरुवार 7 अगस्त को मनपा प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग के पास प्रभाग रचना का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद 13 अगस्त को प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया. जिसे मंजूरी प्रदान करते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा 3 सितंबर तक अमरावती मनपा के पास वापिस भेजा जाना था. पश्चात प्रभाग रचना प्रकाशित कर उस पर 7 सितंबर तक आपत्ति व आक्षेप मंगाए जाएंगे तथा 9 से 18 सितंबर तक जिलाधीश द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी द्वारा आपत्ति व आक्षेपों पर सुनवाई की जाएगी. पश्चात 19 से 22 सितंबर तक प्रारुप प्रभाग रचना को अंतिम मंजूरी के लिए एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग से अंतिम प्रभाग रचना को मंजूरी मिलते ही 9 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी. ऐसे में मनपा का चुनाव लडने के इच्छुकों में इस समय प्रारुप प्रभाग रचना घोषित होने को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं इस बीच यह जानकारी सामने आई कि, मराठा आंदोलन के चलते मुंबई ठप रहने की वजह से अमरावती मनपा के अधिकारियों का दल इस समय मुंबई में ही अटका हुआ है. जो कल मुंबई से आवश्यक दस्तावेज लेकर रवाना होगा और परसों मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित होगी.

Back to top button