मनपा की प्रभागनिहाय प्रारुप मतदाता सूची घोषित
प्रभागों में शामिल क्षेत्रों सहित परिसीमन की भी दी गई जानकारी

* 27 नवं. तक दर्ज कराए जा सकेंगे आपत्ति व आक्षेप
* आपत्तियों पर सुनवाई पश्चात 5 दिसं. को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
* 8 दिसं. को मतदान केंद्रों की सूची होगी जारी, 12 दिसं. को मतदान केंद्रनिहाय मतदाता सूची होगी प्रकाशित
अमरावती /दि.20- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मनपा प्रशासन की ओर से आज गुरुवार 20 नवंबर को शाम 5.30 बजे के आसपास प्रभागनिहाय प्रारुप मतदाता सूची घोषित कर दी गई. इस प्रारुप सूची की पीडीएफ के जरिए सॉफ्ट कॉपी जारी करने के साथ-साथ इसे मनपा के सुदामकाका देशमुख सभागृह के सूचना फलक पर भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही अमरावती मनपा की वेबसाइट पर भी इस प्रारुप सूची को जारी कर दिया गया है.
इसके साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा यह जानकारी भी दी गई है कि, प्रभागनिहाय प्रारुप सूची को लेकर नागरिकों की ओर से आगामी 27 नवंबर तक आपत्ति व आक्षेप स्वीकार किए जाएंगे तथा सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पश्चात निर्णय लेते हुए 5 दिसंबर को प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. जिसके उपरांत 8 दिसंबर को मतदान केंद्रों की सूची जारी करते हुए 12 दिसंबर को मतदान केंद्रनिहाय मतदाता सूची को जारी किया जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा प्रशासन की ओर से जारी की गई प्रभागनिहाय मतदाता सूची में सभी प्रभागों के परिसीमन एवं प्रभागों में शामिल रिहायशी इलाकों का भी उल्लेख किया गया है और उन रिहायशी इलाकों में रहनेवाले मतदाताओं के नाम इस प्रारुप मतदाता सूची में शामिल किए गए है. ताकि प्रभागनिहाय मतदाता सूची को समझने में नागरिकों को आसानी हो सके.





