दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
गणतंत्र दिवस पर 50 स्वयंसेवकों ने की साफ-सफाई

अमरावती/दि.29 -दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संरक्षण प्रकल्प अंतर्गत अमरावती शाखा की ओर से गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. यह अभियान 25 जनवरी सुबह 7 बजे, छत्री तलाव गार्डन, दस्तूर नगर में संपन्न हुआ.
अभियान में 50 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर उद्यान परिसर, पाथवे एवं आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की. कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
संयोजक ने कहा, प्रकृति संरक्षण का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब मानव-प्रकृति के लुप्त होते संबंधों का संरक्षण किया जाएगा. डीजेजेएस संरक्षण ने नागरिकों से स्वच्छ भारत अभियान में निरंतर सहभागिता का आह्वान किया.





