दिवाली आनंदोत्सव फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक रोषनाई का जल्लोष

अमरावती /दि.17 – स्थानीय मनपा द्बारा आयोजित दिवाली आनंदोत्सव व फोटोग्राफी प्रदर्शनी इस विशाल सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन 16 अक्तूबर को स्थानीय सांस्कृतिक भवन में बडे उत्साह में तथा सांस्कृति माहौल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत विधायक सुलभा खोडके तथा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के हाथों दीप प्रज्वलन कर की गयी. मनपा द्बारा दिवाली आनंदोत्सव पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम लोककला का प्रस्तुतिकरण, नृत्य, संगीत, बचत गट आकर्षक वस्तु तथा स्थानीय उद्योजकों के स्टॉल लगाए गए थे. मनपा आयुक्त ने आवाहन किया था कि यह आनंदोत्सव शहर की संस्कृति की एक परंपरा और सांस्कृतिक उत्स है. नागरिकों ने बडी संख्या में शामिल होकर स्थानीय कलाकार, बचत गुट व उद्योजकों को प्रोत्साहन दें 16 से 21 अक्तूबर यह महोत्सव रहेगा, वहीं रोजाना शाम को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस महोत्सव में नागरिकों ने सहभागी होकर अपने शहर सांस्कृतिक उत्सव मनाने और स्वच्छ सुंदर संस्कारी अमरावती का निर्माण करें. इस दौरान उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, उपायुक्त मेघना वासनकर, उपायुक्त योगेश पीठे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, दीपक खडेकार, श्रीकांत चव्हाण, डॉ. सचिन बोंद्रे, मंगेश जाधव, अजय विंचुरकर, अविनाश रघटाटे, लक्ष्मण पावडे, संतोष केंद्र, गुलशन मिरानी, अक्षय निलेंगे आदि उपस्थित थे.

Back to top button