दीपावली की धूम, यात्रियों की भीड

कन्फर्म टिकट मिलने हेतु जबरदस्त दौडभाग

* कई मार्गों की रेलगाडियां अभी से हाउसफुल
अमरावती /दि.10 – अब दीपावली के त्यौहार में महज 8 से 10 दिन का समय बचा हुआ है. जिसके चलते धीरे-धीरे रेलगाडियों में यात्रियों की भीड बढने लगी है और 11 से 31 अक्तूबर के दौरान किसी भी मार्ग की रेलगाडी में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि सभी रेलगाडियों में आरक्षण की स्थिति अभी से हाउसफुल वाली हो गई है. ऐसे में लोगबाग तत्काल कोटे के तहत कन्फर्म टिकट हासिल करने हेतु जमकर दौडभाग कर रहे है.
बता दें कि, हर कोई दीपावली का पर्व अपने घर-परिवार में रहकर अपने परिजनों के साथ मनाना चाहता है. जिसके चलते अपनी पढाई-लिखाई तथा नौकरी व कामकाज के चलते अपने घर से दूर किसी अन्य शहर में रहनेवाले सभी लोगबाग दीपावली के पर्व पर अपने घर व शहर लौटना चाहते है. जिसकी वजह से प्रतिवर्ष ही दीपावली के समय रेलगाडियों में यात्रियों की अच्छी-खासी भीडभाड हो जाती है. इस बात के मद्देनजर रेलवे द्वारा भी अतिरिक्त रेलगाडियां चलाने का नियोजन किया जाता है और कई रुट पर फेस्टीव सीजन स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. लेकिन ऐसी रेलगाडियों में भी आरक्षण देखते ही देखते हाउसफुल हो जाता है. जिसके चलते यात्रियों को अपनी यात्रा हेतु कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए इस समय जमकर दौडभाग करते हुए देखा जा सकता है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती सहित परिसर के कई लोगबाग अपने कामकाज एवं पढाई-लिखाई के चलते मुंबई व पुणे जैसे महानगरों में रहते है. जो हर साल त्यौहार मनाने हेतु अपने घर वापिस आते है. यही वजह है कि, दीपावली पर्व से पहले मुंबई, पुणे की ओर से अमरावती की ओर आनेवाली तथा दीपावली पर्व के बाद अमरावती व बडनेरा से मुंबई व पुणे की ओर जानेवाली सभी रेलगाडियों में आरक्षण अभी से ही हाउसफुल हो चुका है तथा इन रेलगाडियों के नाम के आगे ‘नो रुम’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. इस समय मुंबई व पुणे से बडनेरा की ओर आने-जानेवाली गितांजली, सेवाग्राम, विदर्भ, दुरंतो, हावडा मेल, गरीबरथ एवं महाराष्ट्र एक्सप्रेस जैसी सभी रेलगाडियों सहित अमरावती स्टेशन से मुंबई और पुणे की ओर आने-जानेवाली रेलगाडियों में आरक्षण की स्थिति ‘फूल टू पैक’ दिखाई दे रही है.

* निजी ट्रैवल्स की बल्लेबल्ले
रेलगाडियों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के चलते कई लोगों द्वारा निजी लक्झरी बसों से यात्रा करने हेतु ट्रैवल्स कंपनियों की ओर दौड लगाई जाती है. जिसके चलते दीपावली पर्व के आसपास ट्रैवल्स कंपनियों के पास भी बुकिंग में जबरदस्त वृद्धि रहती है. जिसके चलते लक्झरी बसों का संचालन करनेवाली ट्रैवल्स कंपनियों द्वारा भी अपने यात्रा शुल्क में अच्छा-खासा इजाफा कर दिया जाता है. लेकिन इसके बावजूद यात्रियों द्वारा उंची दरों पर टिकट लेकर लक्झरी बसों से यात्रा की जाती है.

Back to top button