जिला अदालत में मना दीपावली मिलन, वकील संघ का आयोजन

अमरावती /दि.17 – अमरावती जिला वकील संघ द्वारा दीपावली पर्व के निमित्त बीती शाम स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय परिसर में दीपावली मिलन कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा, अमरावती जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख व सचिव एड. अमोल मुरल सहित जिला अदालत के सभी न्यायाधीश एवं बार एसो. के पदाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ विधिज्ञ बतौर प्रमुख अतिथि मंच पर विराजमान थे. साथ ही इस आयोजन में जिला वकील संघ के कार्यकारिणी सदस्यों सहित अमरावती जिला अदालत के सभी महिला व पुरुष अधिवक्ताओं की सहपरिवार उपस्थिति रही. इस समय सभी उपस्थितों ने एक-दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही जिला वकील संघ की ओर से आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम का आनंद भी लिया.

Back to top button