हिंदू पर्व में विघ्न न डालें, बाद में आंदोलन करें
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने जरांगे को दी सलाह

अमरावती/दि.29 – मराठा आरक्षण की पुरानी मांग को दुबारा चर्चा में लाते हुए मनोज जरांगे अपने हजारों समर्थकों के साथ मुंबई की ओर रवाना हुए है. जिनके समर्थन एवं विरोध में अलग-अलग बयानबाजीयां होने लगी है. इसी बीच भाजपा नेत्री व अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मनोज जरांगे ने गणेशोत्सव काल के दौरान आंदोलन नहीं करना चाहिए. बल्कि त्यौहार का समय निपट जाने के बाद अपने आंदोलन का नियोजन करना चाहिए.
पूर्व सांसद नवनीत राणा के मुताबिक अदालत के आदेश का सभी ने पालन करना चाहिए. मुंबई में लालबाग का राजा के दर्शन हेतु राज्य सहित देश के विभिन्न शहरों से भाविक श्रद्धालु आते है और गणेशोत्सव के दौरान मुंबई में काफी अधिक भीडभाड भी रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मनोज जरांगे और उनके समर्थकों ने गणेशोत्सव काल के दौरान 10-11 दिन कोई आंदोलन नहीं करना चाहिए, ताकि हिंदूओं के इस सबसे बडे त्यौहार में कोई विघ्न न पडे और सभी हिंदू निर्विघ्न तरीके से अपना त्यौहार मना सके. साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, कौन हिंदुत्ववादी है और कौन नहीं इसे कोई भी तय नहीं कर सकता. लेकिन मनोज जरांगे त्यौहार का समय बीत जाने के बाद भी अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर सकते है.





