अमरावती में किसी भी दुष्प्रचार के झांसे में न आएं

केवल कमल को ही वोट दें -मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

अमरावती/दि.14 – भारतीय जनता पार्टी के नेता व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है की अमरावती महानगर पालिका चुनाव में किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार का शिकार न होते हुए केवल कमल चुनाव चिन्ह को ही मदतान करें.
उल्लेखनीय है कि अमरावती महानगरपालिका चुनाव के दौरान कुछ राजनीतिक दल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाषण के अंश प्रसारित कर मतदाताओं में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. चौराहे पर लाडस्पीकर के माध्यम से मुख्यमंत्री के भाषण में उनके पर्टी के प्रति व्यक्त गौरवपूर्ण वक्तव्यों को प्रसारित कर मतदताओं को गुमराह करने की कोशिशें की जा रही हैं. इससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी अन्य राजनीतिक दल के दुष्प्रचार में न आए. अमरावती महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का किसी भी अन्य राजनीतिक दल के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ हैं. इसलिए केवल और केवल कमल के निशान पर ही मतदान करें और भारतीय जनता पार्टी के अधिकाधिक उम्मीदवारों को विजयी बनाएं.

Back to top button