नए लोकशाही दिन पर प्रलंबित प्रकरण न रखें

संभागीय आयुक्त डॉ श्वेता सिंघल ने दिए निर्देश

* लोकशाही दिन पर 10 मामलो की हुई सुनवाई
अमरावती/दि.14 – संभागीय लोकशाही दिवस पर दाखल होने वाले प्रकरणो का समय पर निपटारा किया जाए और अंतिम रिपोर्ट प्रस्तृत कि जाए व नए लोकशाही दिवस पर प्रलंबित प्रकरण न रखे ऐसे निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ श्वेता सिंघल ने संबंधित विभाग प्रमुखों को सोमवार को संपन्न हुए लोकशाही दिन पर कुल 10 प्रकरणो पर चर्चा कर सुंनवाई हुई ओैर आवश्यक कार्यवाही करने की सूचना संबंधित विभागो को दी गई.
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में सोमवार को संंभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल की अध्यक्षता में लोकशाही दिन संपन्न हुआ. इस समय अप्पर आयुक्त रविंद्र हजारे, उपायुक्त संतोष कवडे, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे सहित राजस्व, पुलिस, मनपा, सहकार, कृषि, जलसंधारण व उर्जा विभाग के अधिकारी तथा संभाग के पाचो जिले के जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे. संभागीय लोकशाही दिन पर दाखिल 10 प्रकरणो पर चर्चा कि गई और दो प्रकरण का निराकरण किया गया. तथा शेष प्रकरणो पर 15 दिनों में आवश्यक कार्रवाई कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तृत करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुखोे को डॉ. श्वेता सिंघल ने दिए.

 

Back to top button