धारणी में कुत्तों ने किया चीतल पर हमला

परतवाडा/ दि. 9-धारणी शहर के पास ढाकणा फाटा परिसर में कुत्तों के हमले से चीतल घायल हो गई. यह घटना सोमवार की दोपहर 2 बजे घटी. नागरिकों ने वन विभाग को जानकारी देते ही रेस्क्यु ऑपरेशन चलाकर चीतल को छुडाकर उस पर उपचार किया गया तथा वन विभाग के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उस चीतल को पकडकर पशु वैद्यकीय अस्पताल में भरती किया. पशु वैद्यकीय अधिकारी अविनाश कांबलें, डॉ. जयकुमार पटेल, डॉ. अजय धुर्वे, पन्नालाल जावरकर ने उपचार किया. प्रादेशिक वन विभाग के प्रभारी धारणी वनपरिक्षेत्र अधिकारी किरण तायडे के मार्गदर्शन में वन विभाग की ओर से जांच शुरू है. सुधीर भेटकर, अक्षय गवई, राम कोकणे, रहमान शेख इन कर्मचारियों ने रेस्क्यु किया.





