ठेका हासिल करने के चक्कर में मत पडो, अपनी पार्टी के संस्कार अलग
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा विधायकोें को दी सला

* चरित्र को कामकाज निष्कलंक रखने की बात भी कही
मुंबई / दि.4- भाजपा विधायकों ने सरकारी ठेके मिलने के चक्कर में बिल्कुल भी नहीं पडना चाहिए. बल्कि हमें हमारी पार्टी में जो अलग तरह के संस्कार दिए है, उन संस्कारों को लेकर आगे बढते हुए अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र की भलाई के लिए काम करना चाहिए. इस आशय की सलाह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा भाजपा विधायकों को दी गई.
गत रोज मुंबई मेंं हुई भाजपा विधायकों की बैठक में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फेक नैरेटीव के मुद्दे पर भी भाजपा विधायकों का मार्गदर्शन किया. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने काहा कि फेक नैरेटीव करने के साथ ही सारकार को पार्टी के पक्ष में सकारात्मक नैरेटीव करना चाहिए. साथ ही साथ भाजपा से महायुती के नेताओं ने किसी भी तरह का कोई विवादास्पद बयान भी नहीं देना चाहिए ताकि विपक्ष के हाथ में बैठे बिठाए कोई मुद्दा न लग पाए और महायुति के घटक दलों में भी बिना वजह कोई विवाद पैदा न हो.
* महामंडलों के बंटवारे को लेकर महायुती में फार्मुला तय
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी है कि महायुती सरकार ने महामंडलों के वितरण का फार्मुला तय हो गया है. महायुती की समन्वय समिति की बैठक में इस फार्मुले पर मुहर भी लगा दी है. जानकारी के मुताबिक महामंडल को उनकेे महत्व के अनुसार अ, ब एवं ेक वर्ग वाले प्रदान की गई है. साथ ही पता चला है कि सर्वाधिक विधायक रहने के चलते भाजपा के हिस्से में 48 फिसद पद आएंगे वहीं शिंदे गुटवाली शिवसेना के हिस्से में 29 फिसद एवं अजीत पवार गुटवाली राकांपा के हिस्से में 23 फिसद महामंडल आनेवाले है. बता दे कि राज्य के कुल 138 महामंडलों की सदस्य संख्या 785 है. मुख्यमंत्री सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों द्बारा महामंडलो एवं सदस्य पदों का बटवार किया जाएगा.





