मेरे मुख्यमंत्री बनने की राह मत देखो, फडणवीस ही बेहतर मुख्यमंत्री
मंत्री नितेश राणे ने कोलीबंधुओं को दी सलाह

मुंबई/दि.23- आप लोग मेरे मुख्यमंत्री बनने की बिलकुल भी राह मत देखो. क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए पूरी तरह सक्षम है. अत: देवाभाऊ ही अगले 100 वर्ष तक मुख्यमंत्री बने रहे, ऐसी सलाह भाजपा नेता तथा राज्य के मत्स्य व्यवसाय व बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने कोली समाजबंधुओं को दी. वेसावा खाडी के पास स्थानीय मच्छीमारों के साथ चर्चा के दौरान मंत्री नितेश राणे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. जिसके चलते अब राजनीतिक चर्चाएं अच्छी-खासी गर्म हो गई है.
मंत्री नितेश राणे ने कहा कि, मत्स्य व्यवसाय को कृषि का दर्जा मिलने की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी और राज्य में महायुति के सरकार बनते ही पहले 100 दिन के भीतर मत्स्य व्यवसाय को कृषि का दर्जा देनेवाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया. वहीं इससे पहले सरकार से मदद मांगने पर अधिकारियों द्वारा हाथ खींच लिया जाता था. लेकिन अब सरकार द्वारा 100 फीसद नुकसान भरपाई देने की बात तय की गई है. साथ ही साथ मंत्री राणे ने यह भी कहा कि, नुकसान का मुआयना करने हेतु ड्रोन से सर्वेक्षण किया जा रहा है और यदि कोई अधिकारी किसी मच्छीमार से कोई अवांच्छित मांग करता है तो उसका करेक्ट कार्यक्रम किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री नितेश राणे ने मच्छीमारों की ओर से सरकार की ओर से चलाए जानेवाले विविध उपक्रमों की जानकारी देते हुए मच्छीमारों के हितों के लिए विविध घोषणाएं भी की.





