मनपा प्रारूप मतदाता सूची के लिए डोअर टू डोअर भेंट

सहायक आयुक्त के नियंत्रण में 22 टीम तैयार

अमरावती/दि.1 -अमरावती महानगरपालिका आम चुनाव 2025 के लिए आयुक्त आदेश के तहत शिकायतों का निवारण करने के लिए जोन स्तरप पर प्रभाग वार सहायक आयुक्त के नियंत्रण में 22 टीम तैयार की गई है. इस टीम में प्रभाग वार अभियंता, वसूली लिपिक, स्वास्थ्य निरीक्षक, बीएलओ, तथा कर्मचारी व संगणक चालक और अन्य अधिकारी और कर्मचारियों का समावेश है. अभी तक चुनाव विभाग महापालिका अमरावती मुख्य कार्यालय में प्रारूम मतदाता सूची पर कुल 531 आपत्तियां प्राप्त हुई है.
जोन स्तर पर प्रभाग वार 22 टीम के अधिकारी, कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्यक्ष संपर्क कर स्थान निरीक्षण कर रहे है. स्थान निरीक्षण करते समय टीम को कुछ दिक्कतें निर्माण होने पर अतिरिक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त, चुनाव अधिकारी, मतदाता सूची तकनीकी अधिकारी प्रत्यक्ष स्थल पर जाकर आपत्तिधारकों की राय जानेंगे और स्थल निरीक्षण करने के बाद वस्तुस्थिति के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची में सुधार शुरु है. अब तक 337 आपत्तियों का निराकरण हो चुका है तथा शेष 194 आपत्ति धारकों से संपर्क कर मतदाता सूची में सुधार करना शुरु है. मनपा क्षेत्र के नागरिकों को अपना नाम संबंधित वेबसाइट पर जाकर देख सकते है व यह प्रारूप मतदाता सूची नागरिकों के निरीक्षण के लिए स्व. सुदामकाका देशमुख सभागृह मनपा मुख्य कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है. तथा जोन-1 रामपुरी कैम्प, जोन-2 राजापेठ, जोन-3 दस्तुर नगर, जोन-4 बडनेरा और जोन-5 भाजीबाजार में मतदाता सूची देखकर अपना नाम निश्चित होने संबंध में भेंट दें. अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं यह जांचने और 3 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने का आवाहन मनपा प्रशासन ने किया है.

Back to top button