बाइक चोरी की घटनाओं का ‘दोहरा शतक’?

शहर में वाहन चोर सक्रिय, केवल 18 मिले, कहां पार्क करें? वाहन चालकों का सवाल

अमरावती /दि.28– पिछले कुछ महीनों से अमरावती शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है. महत्वपूर्ण स्थानों समेत घरों के सामने खड़ी बाइक चोरों के रडार पर हैं. खास बात यह है कि हैंडल लॉक तोड़कर अक्सर बाइक चोरी होने की बात सामने आई है. शहर पुलिस के दस थानों में पांच माह में दोपहिया वाहन चोरी की 154 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इससे शहर में दोपहिया वाहन कहां पार्क करें, यह समस्या खड़ी हो गई है. शहर में हर रोज दो से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं. जून खत्म होने में भले ही तीन दिन बाकी हों, लेकिन 26 दिन में 40 से 45 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.

* चोरी हुई बाइकों का क्या होता है?
चोरी की गई बाइकें सस्ते दामों पर बेची जाती हैं. कई बार उनके नंबर बदल दिए जाते हैं. उन्हें परप्रांतों में भी बेचा जाता है और कई बार तो उन्हें स्पेयर पार्ट्स के तौर पर भी बेचा जाता है.

* उडानपुल के नीचे से सबसे ज्यादा चोरियां
फ्लाईओवर इलाके से सबसे ज़्यादा बाइक चोरी हुई हैं. दूसरा सबसे ज़्यादा चोरी होने वाला इलाका शहर का व्यस्ततम बाज़ार है. वहाँ से कई बाइक चोरी हुई हैं. शराब की दुकानों के सामने से भी कई बाइक चोरी हुई हैं.

* पांच माह में 154 दोपहिया वाहन चोरी
शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. शहर के व्यस्ततम इलाकों समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अगर कोई दोपहिया वाहन खड़ा है तो कब चोरी हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस साल जनवरी से मई के बीच 154 दोपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं. 27 जून तक इसमें 40 से 45 एफआईआर और जुड़ चुकी हैं.

* केवल 18 ही मिले
पिछले पांच महीनों में शहर की पुलिस सीमा से 154 वाहन चोरी हुए. हालांकि, बरामद वाहनों की संख्या मात्र 18 है. चोरी हुए वाहनों का पता लगाने की दर अन्य अपराधों की तुलना में कम है. 2024 के पहले पांच महीनों में दोपहिया वाहन चोरी की संख्या 165 थी.

* घटनाओं को रोकने पुलिस सतर्क
वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है. हालांकि चालकों को अपने वाहनों के हैंडल लॉक करने चाहिए. वाहनों को परिसर के बाहर पार्क करने के बजाय अंदर ही पार्क करना चाहिए. पुलिस 24 घंटे निगरानी कर रही है.
– शिवाजीराव बचाटे,
एसीपी, क्राइम.

Back to top button