Trending
डबल नंबर का ट्रैक्टर…
अमरावती/दि.18– शहर में इन दिनों बिना नंबर के वाहन, नंबरों में खोडतोड किए हुए वाहन या आर्टिफिशियली नंबर वाले वाहन देखने को मिलते है. वही आज हमें शहर की सडक पर डबल नंबर वाला ट्रैक्टर भी नजर आया. जिसमें एक ही ओर दो नंबर प्लेट लगी हुई नजर आयी. ऐसे कई वाहन शहर की सडकों में दौड रहे है. जिनकी एक ओर कोई और दुसरी ओर कोई नंबर नजर आते है.






