वायर टूटने से दर्जनों ट्रेनें लेट

वरोरा में हुई घटना

चंद्रपुर/दि.26- नई दिल्ली-चैन्नई रेल लाइन के इलेक्ट्रीक वायर ओएसी टूट जाने से बडा हादसा तो, मंगलवार दोपहर 3 बजे टल गया. किंतु सावधानी से की गई मरम्मत में समय लगने से अनेक ट्रेनें प्रलंबित हो गई थी. यह रुट अत्यंत व्यस्त है. पटना एक्सप्रेस के गुजरने के तुरंत बाद वरोरा स्टेशन के समीप बोर्डा ब्रिज के पास यह घटना दोपहर 3 बजे हुई थी. जिससे मंगलवार शाम तक अनेक ट्रेनें रोक देनी पडी थी.
उनमें 12792 दानापुर-सिंकदराबाद, अहमदाबाद-चैन्नई नवजीवन एक्सप्रेस, तमिलनाडू एक्सप्रेस, दुरुंतो एक्सप्रेस अन्य गाडियों का समावेश रहा. इन ट्रेनों को करीब 3 घंटे तक वरोरा के पास रोकना पडा था. वर्धा के वरिष्ठ अनुभागीय अभियंता को सूचना मिलने के बाद शैक्षण अभियंता आर.एन. चौधरी को तुरंत वरोरा भेजा गया. उन्होंने इलेेक्ट्रिक लाइन को दुरुस्त किया. जिससे अनेक गाडियां विलंब से चली.

Back to top button