डॉ. अनिल ठाकरे की धर्मापुर वाघोली, घोड गव्हाण कों भेंट

पी. आर. पोटे पाटिल कृषि महाविद्यालय का उपक्रम

मोर्शी /दि.26 – पी.आर. पोटे पाटिल महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे ने धर्मापुर वाघोली स्थित संत्रा उत्पादक किसान गणेशराव काले, के संत्रा बागान को भेंट देकर फलबाग व्यवस्थापन को लेकर मार्गदर्शन किया. और किसानो की शंका का समाधान भी किया.
सायट्स स्टेट उमरखेड के मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा यह भेंट का आयोजन किया गया था.जिसमें संत्रा फसल पर आनेवाले रोग व फलबाग व्यवस्थापन कर मार्गदर्शन कर किसानो द्वारा पुछे गए. सवालो का भी जवाब देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया.
कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकरी दिलीप चर्जन ने किया. वआभार प्रशांत काले ने माना. वहीं घोडगांव में आयोजित कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी चरपे ने संचालन तथा कृषि सहायक काले ने आभार माना. मुख्यकार्यकारी अधिकारी तलेगावकर ने सायट्स स्टेट योजना की जानकारी दी कृषि विभाग द्वारा किसानो को कॉलेंडर, नोटपॅड व पेन का वितरण किया गया.

Back to top button